Ads ....

Sunday, February 15, 2009

Orkut : About Myself

Tough....Split personality victim...Combo of love and hate...Trial version of Windows XP...Error handler of Friends.... Exception Handler for Girls...NotifyAll for breaking news...Runnable if you are relying upon.... Garbage collector if you are concerned about memory.... Polymorphism if you are looking for friend... Deadlock if you are looking for studies...... All in all ...

I am Java...
---------------------------------------------

Rest.....for girls

If i send you a friend request it doesn't mean that i am [:P]
Yaar reason is simple enough i want to make my wife jealous and that's it..... [:P] and haan one more thing you are chooooooo chweet that though i tried but was not able to resist my self.. then i took permission from my heart and send it to you



"तुम्हारी याद में एक ख़त "



आज कुछ अजीब सा हूँ मैं...बोझिल सा थका हुआ
शायद कुछ खो गया है मेरा...
या शायद जिंदगी नाराज है मुझसे...या शायद कोई और वजह है |

यूँ तो सब वैसा ही है पहले जैसा .... पर आदतें अजब सी लग रहीं हैं..
दिल तो अब भी वही है पर क्योँ लगता है जैसे..
ख्वाहिशें अजब से हैं...
हो सकता है वो याद आ रही है इसलिए...
या ये भी हो सकता है की मैं उस से दूर आ गया हूँ इसलिए...
जो भी हो कुछ वजह भी और कोई सिरा भी है |

शाम उसको देखो तो कुछ पहचाना सा लगा ...
वो अनजाना सा चेहरा कुछ जाना पहचाना सा लगा..
वही हरकत .... वो शरारत... वो मासूम सा भोला सा मुखडा ...
बिलकुल अपने आशियाने सा लगा |

सच में अगर ये मोहब्बत की शुरुआत है तो पडाव क्या होंगे...मंजिलें क्या होंगी...
और तब क्या होगा जब हम साथ होंगे...
एक दुसरे के साथ होंगे.... कुछ तो होगा....कुछ नया ....अजब सा ...
जिसकी कोई वजह नहीं होगी..जो बस होगा...होने के लिए...
खो जाने के लिए...और शायद...
ये कहने के लिए...


" की दूर तो हैं तुमसे हम .. पर मोहब्बत पे रश्क रखना.....
गर जमाना खिलाफत में है .. जमाने से शर्त रखना..
इश्क गर है खुदा तो खुदा संभालेगा...
बस जरा ये करना.. कि हौसले बुलंद रखना... "